दो स्कूलों के मिड-डे-मील के सैंपल फेल, अस्थाई वेतन वृद्धि रोकी
Saharanpur News - सहारनपुर के नागल क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील के सैंपल गुणवत्ता परीक्षण में फेल पाए गए। खाद्य विभाग की टीम ने नमूने लिए थे, जो मानकों के अनुरूप नहीं थे। शिक्षा विभाग ने...

सहारनपुर नागल क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को परोसे जा रहे मिड-डे-मील के सैंपल गुणवत्ता परीक्षण में फेल पाए गए। कुछ दिन पूर्व ही खाद्य विभाग टीम द्वारा स्कूल पहुंचकर मिड-डे-मील का सैंपल लिया था। अब जांच में नमूने फेल होने की पुष्टि हुई है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की अस्थायी वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है।
नागल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बढ़ेली कोली नंबर एक और नंबर दो में बच्चों को मिड डे मील के तहत दिए जा रहे भोजन के नमूने कुछ समय पूर्व खाद्य विभाग की टीम द्वारा लिए थे। इन सैंपलों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है। रिपोर्ट में साफतौर पर भोजन की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं मिली, साथ ही कई कमी मिली। विभाग द्वारा दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की अगली अस्थायी वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की किए जाने चेतावनी दी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए मिड डे मील की गुणवत्ता पर नियमित निगरानी रखी जाएगी।
---
बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हो सकती है हानिकारक
मिड डे मील योजना का उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है ताकि उनकी सेहत बेहतर बनी रहे और स्कूलों में उपस्थिति भी बढ़े। लेकिन मिड डे मील में लापरवाही से न केवल योजना की गरिमा को ठेस पहुंचाती है बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती है।
वर्जन
कुछ समय पूर्व खाद्य विभाग की टीम द्वारा नागल के बढ़ेली कोली स्कूल नंबर एक और दो में पहुंचकर मिड डे मील का सैंपल लिया था। रिपोर्ट में नमूने फेल होने की पुष्टि हुई है, जिसके चलते विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की अगली अस्थायी वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। -कोमल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।