पुरानी पेंशन बहाली की मांग, शिक्षक कर्मचारी एक मई को करेंगे दिल्ली कूच
Amroha News - अमरोहा। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के संयोजन में जिलाध्यक्ष एस आकिल रजा के नेतृत्व व जिला मंत्री जितेंद्र कुमार के संचालन में सेल टैक्स विभाग में एक मई को ए

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के संयोजन में जिलाध्यक्ष एस आकिल रजा के नेतृत्व व जिला मंत्री जितेंद्र कुमार के संचालन में सेल टैक्स विभाग में एक मई को एनपीएस यूपीएस के विरोध में राष्ट्रव्यापी धरने में शामिल होने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारियों को एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाल करानी है। एक मई को पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली जंतर मंतर पर होने वाले राष्ट्रीव्यापी धरने को सफल बनाना है। इस दौरान हरीश कुमार, विपिन शर्मा, शाहनवाज खान, जगदीश यादव, कपिल कुमार, भूकण सिंह, सचिन कुमार, सोनू कुमार, लोकेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार, दिनेश कुमार, राहत अली, पीतांबर सिंह, ब्रजपाल सिंह, विकास यादव, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, जिला चिकित्सालय में मांडलिक मंत्री डा.शिव शंकर यादव के नेतृत्व में एक मई को जंतर मंतर दिल्ली चलने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है, तब तक सभी शिक्षक कर्मचारी अटेवा के बैनर तले संघर्ष करते रहेंगे। एनपीएस यूपीएस शिक्षक कर्मचारियों को मंजूर नहीं है, उन्हें केवल पुरानी पेंशन दी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।