रिपोर्ट कार्ड के साथ मेधावियों को मिला पुरस्कार
Sitapur News - सिधौली के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर प्रथम में वार्षिकोत्सव, स्कूल चलो अभियान और कक्षा पांच के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ संजय कुमार और ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार ने...

सिधौली, संवाददाता। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर प्रथम में बुधवार को वार्षिकोत्सव के साथ स्कूल चलो अभियान और कक्षा पांच के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार व ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक व आकर्षक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार के साथ रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। बीईओ ने कहा कि विद्यालय मिशन प्रेरणा से निपुण भारत मिशन तक शिक्षा गुणवत्ता में अग्रणी रहा है। प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर प्रथम में सत्र 2024 - 25 में अध्यापकों के लगन व परिश्रम से निपुण रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मुदस्सिर रिजवी ने की। संचालन बबिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बीईओ द्वारा नवनिर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर गिरीश चंद्र यादव , मनोज कुमार यादव, पुष्पलता पाठक और वरुण तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।