ईडी के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नारेबाजी
Bijnor News - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में फर्जी चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। वे कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति...

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में फर्ज़ी चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जिलाध्यक्ष हेनरीता चौधरी के नेतृत्व में पैदल मार्च व नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड की संपति को जब्त कर लिया है और अब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ फर्जी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से जांच कर वैधानिक कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन में पूर्व सांसद ओमवती देवी, आरके सिंह, सुधीर पराशर, शहर अध्यक्ष हुमायुं बेग, जावेद अंसारी, वसीम अकरम, अनीस विशाल अंसारी, मीनू गोयल, हाजी नसीम अंसारी, विक्रम सिंह एड., सुधीर कुमार एड., शमीम कुरैशी, नजाकत अली कम्भौर, कमलेश भुईंयार, सरिता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।