Investigation Ongoing in Fireworks Explosion Case Two Dead Community Discontent बयान लेने पहुंचे लेखपाल, महिलाओं के बीच कहासुनी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsInvestigation Ongoing in Fireworks Explosion Case Two Dead Community Discontent

बयान लेने पहुंचे लेखपाल, महिलाओं के बीच कहासुनी

Badaun News - आतिशबाजी विस्फोट मामले में जांच जारी है। 11 अप्रैल को नगरिया चिकन गांव में पटाखा बनाते समय विस्फोट हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत और दो बच्चियों के घायल होने की खबर है। गांव में विरोध और महिलाओं के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 17 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
बयान लेने पहुंचे लेखपाल, महिलाओं के बीच कहासुनी

आतिशबाजी विस्फोट मामले में पुलिस और प्रशासन की जांच चल रही है। इसी क्रम में लेखपाल ने गांव में जाकर जांच पड़ताल की है। जांच पड़ताल के दौरान गांव के लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं लोगों ने अलग-अलग अपनी इच्छा से बयानबाजी की। इसको लेकर जिस पर गांव में ही महिलाओं के बीच कहासुनी भी हुई। गांव के लोगों में विरोध व गुटबाजी भी सामने आई। उसावां थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन में बीते दिन शुक्रवार 11 अप्रैल की शाम के समय पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया था। जिसमें दो युवकों उमेश चंद्र व मनोज की मौत हुई थी। साथ में ही दो बच्ची भी घायल हुई थी। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है। इस जांच के संबध में बुधवार को दोपहर के समय हल्का लेखपाल ने मृतक के घर पहुंच कर दोनों मृतकों के परिजनों से घटना के संबध में जानकारी ली। वहीं जांच पड़ताल के समय कुछ ग्रामीणों ने लेखपाल को कुछ अलग-अलग बयान दिए हैं। जिस पर गांव में ही महिलाओं के बीच कहासुनी भी हुई। इधर इस संबंध में लेखपाल ने बताया कि जो भी बिंदु सामने आए हैं। उन सभी पहुलओं की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपेगे। उसके बाद जो भी योजना के तहत सहायता मिल सकेगी। वह पीड़ित परिवार को दिलवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।