Police Arrests Thief in Shah Nagar Kurali Recovers Stolen Iron Bundles and Bike राइस मिल से चोरी किए सामान के साथ आरोपी पकड़ा , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Arrests Thief in Shah Nagar Kurali Recovers Stolen Iron Bundles and Bike

राइस मिल से चोरी किए सामान के साथ आरोपी पकड़ा

Bijnor News - पुलिस ने शाहनगर कुराली में चोरी हुए लोहे के दो बंडल, 18 पिलर और बढ़ापुर से चोरी की गई बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का साथी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से 48 लोहे के सरिये और 72...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
राइस मिल से चोरी किए सामान के साथ आरोपी पकड़ा

पुलिस ने क्षेत्र के गांव शाहनगर कुराली में निर्माणाधीन राइस मिल से दो दिन पूर्व चोरी हुए दो लोहे के बंडल, 18 पिलर व बढ़ापुर के साप्ताहिक बाजार से कई माह पूर्व चोरी हुई बाइक का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है। उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के गांव नादेही जसपुर निवासी आलम पुत्र शौकत बढ़ापुर क्षेत्र के गांव शाहनगर कुराली में राइस मिल का निर्माण करा रहे हैं। दो दिन पूर्व उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो लोहे के दो बंडल व 18 पिलर लोहे के कलम के चोरी होने का थाने में केस दर्ज कराया था। बुधवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि गांव शाहनगर कुराली के पास जंगल में दो व्यक्तियों को चोरी के सरिये के बंडल, लोहे के पिलर व बाइक के साथ देखा गया है।

पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया, जबकि उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। पकड़ा गया व्यक्ति भगवान उर्फ भवानी पुत्र भोला सिंह निवासी गांव भोगपुर थाना बढ़ापुर है पुलिस ने उसके पास से 48 लोहे के सरिये, 72 रिंग व बढ़ापुर के साप्ताहिक बाज़ार से चोरी की गई बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने बताया कि आरोपी भगवान उर्फ भवानी को न्यायालय में पेश किया है वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।