Women Dialogue Program in Tehragach to Empower Rural Women and Enhance Government Schemes महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsWomen Dialogue Program in Tehragach to Empower Rural Women and Enhance Government Schemes

महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक

महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर ने अधिकारियों के साथमहिला संवाद कार्यक्रम को लेकर ने अधिकारियों के साथमहिला संवाद कार्यक्रम को लेकर ने अधिकारियों के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 17 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में ग्रामीण क्षेत्र के सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किए जाने एवं सरकारी स्तर पर योजनाओं के सृजन एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समर्पित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसे लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने की। इस कार्यक्रम में सीओ शशि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, फतेहपुर थाना अध्यक्ष सृष्टि कुमारी, सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार, शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी, कृषि समन्वयक सुमंत कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक दीपक कुमार, अरुण कुमार पांडे, जीविका के बीएमपी राजेश कुमार, तकनीकी सहायक प्रहलाद कुमार आदि उपस्थित रहे। बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में महिला समूहों, जीविका दीदियों तथा स्थानीय महिलाओं से सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा। उनके सुझावों और समस्याओं को संकलित कर उसे उच्च स्तर पर भेजा जाएगा, जिससे उन्हें योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। कार्यक्रम में यह भी चर्चा हुई कि महिला सशक्तीकरण को केवल एक नारा न बनाकर, उसे धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर, कार्यशालाएं तथा संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।