तीन फरार अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
Mau News - मऊ में पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर चलाए गए अभियान में कोतवाली पुलिस ने मुहम्मद नोमान को गिरफ्तार किया। मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस...

मऊ। अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों में सूचना पर तीन फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बंधा मोड़ हनुमान घाट के पास से पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य मामलों में फरार अभियुक्त मुहम्मद नोमान निवासी पठान टोला थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि थाना मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस टीम ने भीरा मोड़ वलीदपुर के पास से फरार अभियुक्त आशीष साहनी निवासी भीरा थाना मुहम्मदाबाद और वारंटी अभियुक्त राजू निवासी क्यामपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।