Murder for Bolero Theft Driver Pramod Gupta Killed Four Arrested in Mirzapur बोलेरो लूटने के लिए प्रमोद की चाकू से गला रेतकर की थी हत्या, चार गिरफ्तार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMurder for Bolero Theft Driver Pramod Gupta Killed Four Arrested in Mirzapur

बोलेरो लूटने के लिए प्रमोद की चाकू से गला रेतकर की थी हत्या, चार गिरफ्तार

Mirzapur News - मिर्जापुर में बोलेरो लूटने के लिए चालक प्रमोद गुप्ता की हत्या की गई। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से तीन बाल अपचारी हैं। प्रमोद को शराब पिलाकर गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 17 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
 बोलेरो लूटने के लिए प्रमोद की चाकू से गला रेतकर की थी हत्या, चार गिरफ्तार

मिर्जापुर, संवाददाता । बोलेरो लूटने के लिए चालक प्रमोद गुप्ता की चाकू से गला रेतकर कर हत्या हुई थी। पुलिस ने पथरौर गांव से चारों अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में तीन बाल अपचारी हैं। चौथा अभियुक्त बोलेरो बेचवाने का काम करता था। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व लूटी गई बोलेरो दीपनगर से बरामद कर लिया। पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में एएसपी आपरेशन ओपी सिंह व सीओ सदर अमर बहादुर ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को पड़री थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव निवासी अमित कुमार गुप्ता ने थाने में तहरीर दी कि दस अप्रैल को उसका छोटा भाई प्रमोद गुप्ता घर से अपनी बोलेरो लेकर विदाई कराने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता चालक की तलाश शुरु की। दो दिन बाद 14 अप्रैल को लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती जंगल में नर कंकाल मिला। पुलिस की सूचना पर पहुंचे अमित ने नर कंकाल के पास मिले जूता, मोजा व टूटे मोबाइल से लापता छोटे भाई चालक प्रमोद के रुप में पहचान की। मृत प्रमोद के भाई ने चार नामजद के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। घटना के खुलासे के लिए तीन टीम गठित की गई। पुलिस की जांच में पता चला कि नामजद आरोपियों ने ही पैसे के लालच व बोलेरो लूटने के लिए प्रमोद की हत्या की है। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को धर दबोचा। तीनों आरोपित बाल अपचारी हैं। इसमें दो पड़री व एक देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि बोलेरो में लगी मैट व म्यूजिक सिस्टम को संतनगर थाना क्षेत्र के पथरौर गांव निवासी हेमन्त कुमार पाण्डेय उर्फ दीपक के पास रखा है। पुलिस ने प्रकाश में आए चौथे अभियुक्त हेमन्त कुमार पाण्डेय उर्फ दीपक को प्राथमिक विद्यालय पथरौर के पास से गिरफ्तार कर बोलेरो वाहन में लगी तीन प्लास्टिक की मैट व म्यूजिक सिस्टम बरामद किया। अभियुक्त हेमंत वाहन बेचवाने का काम करता है। हेमंत ने ही पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से 1.35 लाख रुपए में बोलेरो खरीदने का सौदा किया था।

पहले पिलाई शराब फिर चाकू से गर्दन पर वार और गला रेता

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए तीनों हत्यारोपियों ने बताया कि मृतक बोलेरो चालक प्रमोद से योजनाबद्ध तरीके से विदाई कराने के नाम पर बोलेरो की बुकिंग की। उसके बाद विदाई में कुछ समय होने का हवाला देते हुए लालगंज बहुती जंगल में घूमने के बहाने से लेकर गए। वहां तीनों ने खुद कम और चालक प्रमोद को अधिक शराब पिलाई। प्रमोद जब नशे में धुत हो गया तो एक आरोपित ने पीछे से प्रमोद के गर्दन पर चाकू घोंप दिया। उसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में छुपा दिया। बोलेरो लूट ले गए और बेचने के लिए अभियुक्त हेमन्त कुमार पाण्डेय को दे दिया। हेमन्त पाण्डेय से 1.35 लाख रुपए में बोलेरो का सौदा तय हुआ था। जिसकी योजना तीनों बाल अपचारी लगभग पंद्रह दिन से बनाए थे। किसी बोलेरो वाहन की बुकिंग की जाए और वाहन को लूट कर बेच दिए जाए। बोलेरो बिक्री से मिली धनराशि को आपस में बांट लेंगे।

एक अभियुक्त कालीन भैया के नाम से था फेमस

एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में एक अभियुक्त कालीन भैया के नाम से फेमस था। तीनों ने पैसे के लालच में आकर घटना को अंजाम दिया है। साउथ की फिल्मों को देख हत्या करने का तरीका सीखा और उसी तरीके से पहले पीछे से गर्दन पर चाकू घोंपा और उसके बाद गला रेतकर चालक की हत्या कर दी। अभियुक्तों ने कुछ दिन पूर्व पड़री के अघवार में एक व्यक्ति की बोलेरो बुक करने गए थे, लेकिन उसकी बोलेरो किसी दूसरे स्थान पर गई थी। वहीं प्रमोद के बारे में पता चला कि वह भी बोलेरो चलाता है। तब अभियुक्तों ने प्रमोद को अपना शिकार बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।