एआरपी के 45 पदों को लेकर हुआ साक्षात्कार, कमेटी ने विषयवार पूछे सवाल
Kannauj News - कन्नौज में विकास भवन में एआरपी के 45 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए। डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने लिखित परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों का इंटरव्यू लिया। सुबह 10 बजे से शुरू होकर यह...

कन्नौज। विकास भवन में गुरुवार को अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की पांच विषयों के 45 पदों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने साक्षात्कार लिया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, डायट प्राचार्य/डीआईओएस डा.पूरन सिंह, बीएसए संदीप कुमार, बीईओ संजय कुमार, डीसी प्रशिक्षण गौरव दीक्षित ने एआरपी के लिए लिखित परीक्षा पास करने वाले व माइक्रोटीचिंग में चयनित हुए शिक्षकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। कमेटी ने दो-दो शिक्षकों को बुलाकर उनसे विषयवार सवाल पूछे। तमाम शिक्षकों ने पूछे गए सवालों का सीधा जवाब दिया, जबकि कुछ शिक्षक पूछे गए सवालों पर दीवारें देखने लगे। साक्षात्कार सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ जो कि शाम तक चला। विकास भवन में सुबह से भारी संख्या में शिक्षक एकत्र रहे। उधर, बताया जा रहा कि एआरपी के 45 पद हैं। छह विषयों के लिए एआरपी का चयन होना है, जिसमें अभी सभी विषय के पद नहीं भरे जा सके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।