District Hospital Faces Cleanliness Crisis Despite Expansion गंदगी के अंबार से दुर्गंध, मरीजों को संक्रामक रोग का खतरा, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDistrict Hospital Faces Cleanliness Crisis Despite Expansion

गंदगी के अंबार से दुर्गंध, मरीजों को संक्रामक रोग का खतरा

Ambedkar-nagar News - जिला अस्पताल का परिसर चार गुना बढ़ गया है, लेकिन सफाई कर्मियों की कमी के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। गंदगी और दुर्गंध से मरीजों में नाराजगी है। मरीजों ने नियमित सफाई और कूड़ा निस्तारण की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 17 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
गंदगी के अंबार से दुर्गंध, मरीजों को संक्रामक रोग का खतरा

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला अस्पताल का परिसर पहले छोटा था। अब परिसर चार गुना बढ़ गया है। एमसीएच विंग और ट्रामा सेंटर के साथ बर्न यूनिट से जिला अस्पताल का दायरा काफी बढ़ गया है। इसके बावजूद सफाई कर्मियों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। इससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था चौपट है। यहां की गंदगी और दुर्गंध बड़ी समस्या बन गई है। इसका कारण सफाई कर्मियों और अस्पताल प्रशासन के साथ मरीजों व उनके तीमारदारों की ओर से की जा लापरवाही है। नियमित सफाई न होने, सफाई के कूड़े का सही तरीके से निस्तारण न करने और जहां तहां कूड़ा फेंक देने से जिला अस्पताल में गंदगी और दुर्गंध का आलम है। जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से गंदगी से बचाव का कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है। इससे मेडिकल स्टॉफ को, मरीजों को और तीमारदारों को गंदगी और दुर्गंध के बीच रहने की मजबूरी है। इससे मरीजों में काफी नाराजगी है। मरीजों ने नियमित सफाई और सही तरीके से कूड़ा निस्तारण की मांग की है।

बोले लोग: सफाई में होती है लापरवाही:जिला अस्पताल के गंदगी से सब परेशान हैं। शाहजहांपुर के नौशाद अंसारी कहते हैं कि जिला अस्पताल में नियमित सफाई नहीं होती है। सफाई होने पर भी तत्काल समय कूड़ा नहीं उठाया जाता है। कूड़ा इधर उधर कई दिनों तक पड़ा रहता है। कूड़ा जहां तहां खाली स्थानों पर फेंक भी दिया जाता है। कूड़ा कभी कभार ही उठाया जाता है। इससे दुर्गंध तो रहती ही संक्रामक रोग भी पनपता है। मीरानपुर मोहल्ले के दानिश भी जिला अस्पताल की सफाई में हद दर्जे की लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हैं। कहा कि जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाना चाहिए।

बोले जिम्मेदार-

‘सफाई व्यवस्था बेहतर करने का पूरा प्रयास है। हालांकि स्टाफ की कमी है। संविदा के स्टाफ के जरिए दिन में दो बार सफाई कराई जाती है। कूड़े का उठान भी नियमित होता है। सफाई को और बेहतर किया जाएगा।

डॉ पीएन यादव, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।