न्यायालय के आदेश पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
Kannauj News - कन्नौज के बछज्जापुर गांव में रंजिश के चलते अनीता पत्नी अरबिन्द ने न्यायालय में गुहार लगाई। आरोप है कि विनोद कुमार और उसके साथियों ने उसके आलू के खेत में पानी भर दिया और बाद में उसके घर पर हमला किया।...

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बछज्जापुर में रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में पीड़ित ने न्यायालय में गुहार लगाई है। जिसके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दंपत्ति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव बछज्जापुर निवासी अनीता पत्नी अरबिन्द ने न्यायालय में गुहार लगाते हुये बताया कि गांव के ही विनोद कुमार,देशराज पुत्रगण रामचरन व पूनम पत्नी विनोद कुमार ने उसके आलू के खेत में पानी भर दिया था। जिसको लेकर उसने गांव के कई लोगों से शिकायत की थी। इसी रंजिश को लेकर 12 नवम्बर 2024 की शाम यह लोग लाठी डन्डा लेकर उसके दरबाजे पर पहुंच गये और गाली गलौज करने लगे। बिरोध करने पर इन लोगों ने अनीता पर हमला बोल दिया। जैसे-तैसे वह जान बचाकर अपने घर के अन्दर घुस गई। हमलावर भी घर मेें घुस गये और अनीता के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की । जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये जांच पड़ताल शुरूकर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।