तीन गैंगस्टर के आरोपी गिरफ्तार
Saharanpur News - सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस ने तीन गैंगस्टर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लूट और चोरी की वारदातों में शामिल थे। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी...

सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस ने तीन गैंगस्टर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस भी दर्ज है।
थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के गांव कैलनपुर से आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें शमीम उर्फ अली निवासी वकील अहमद, आरिफ अली पुत्र आवेद अली, ताहिर पुत्र इरशाद निवासी गांव कैलनपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड शामिल हैं। आरोपियों ने गिरोह बना रखा है। आरोपी लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। कई बार इन्होंने मुठभेड़ पुलिस टीम पर फायरिंग भी की है। आरोपियों के खिलाफ थाना कुतुबशेर में गैंगस्टर एक्ट की धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।