Young Man Arrested for Making Video from Car Sunroof Vehicle Seized सनरूफ से रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने की सख़्त कार्रवाई कार सीज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYoung Man Arrested for Making Video from Car Sunroof Vehicle Seized

सनरूफ से रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने की सख़्त कार्रवाई कार सीज

Shamli News - एक युवक ने कार की सनरूफ से बाहर निकलकर मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, जो उसे महंगी पड़ी। पुलिस ने उसे मौके पर पकड़ लिया और उसकी कार को सीज कर दिया। युवक शादी समारोह से लौट रहा था और सोशल मीडिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 17 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
सनरूफ से रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने की सख़्त कार्रवाई कार सीज

कार की सनरूफ से बाहर निकलकर मोबाइल से रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और नियमों के उल्लंघन के चलते उसकी कार को सीज कर दिया। घटना मंगलवार देर शाम की है, जब पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह अपने पुलिस-बल के साथ क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रहे थे। बताया गया है कि आरोपी युवक शादी समारोह से लौट रहा था और रास्ते में कार की सनरूफ से बाहर निकलकर मोबाइल से वीडियो बना रहा था। जैसे ही वह चेकिंग कर रही पुलिस की नजर में आया, तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था। चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि सार्वजनिक सड़कों पर इस प्रकार का स्टंट न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती से पेश आएगी, ताकि लोगों को सबक मिले और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।पुलिस ने कार को सीज कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।