Wheat Procurement Review Slow Progress at Government Purchase Centers गेहूं क्रय केंद्र खोलते व बंद करते समय भेजनी होगी सेल्फी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsWheat Procurement Review Slow Progress at Government Purchase Centers

गेहूं क्रय केंद्र खोलते व बंद करते समय भेजनी होगी सेल्फी

Amroha News - अमरोहा। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं आवक नहीं बढ़ रही है। पीसीएफ के केंद्रों पर प्रगति सबसे खराब है। बुधवार को डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा की। धीमी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 17 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं क्रय केंद्र खोलते व बंद करते समय भेजनी होगी सेल्फी

सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं आवक नहीं बढ़ रही है। पीसीएफ के केंद्रों पर प्रगति सबसे खराब है। बुधवार को डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा की। धीमी खरीद पर नाराजगी जताते हुए सुधार को चेताया। ढिलाई बरतने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि जिले में गेहूं खरीद के लिए 38 क्रय केंद्र खोले गए हैं जबकि 19 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 1150 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है। डिप्टी आरएमओ अजय कुमार ने बताया कि सभी केंद्र पर गेहूं की आवक शुरू हो गई है लेकिन अभी तक पीसीएफ के केंद्रों पर गेहूं खरीद की प्रगति में सुधार नहीं आया है। डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को गेहूं खरीद की समीक्षा के लिए कलक्ट्रेट पर बैठक बुलाई। केंद्र प्रभारियों को खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। लापरवाह केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। डिप्टी आरएमओ ने कहा कि केंद्रों को समय पर खोले व बंद करें। केंद्र संचालक सुबह में केंद्र खोलने व शाम में केंद्र बंद करने के दौरान अपनी सेल्फी भी भेजे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।