अब शहरी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को आधार कार्ड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना
Shamli News - कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सर्जन डॉ. मनीष राठी पर गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में वह रुपये लेते नजर आ रहे हैं। परिवार ने सर्जन को 10,000...

नगर के सीएचसी में तैनात सर्जन पर गर्भवती महिला के ऑपरेशन की एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगा है। सर्जन की वीडियो भी वायरल हुई है, जिसमें वह रुपये लेते नजर आ रहे हैं। जबकि, रिश्वत के रुपयों की बंदरबांट की बात भी कर रहे हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक मिनट 37 सेकेंड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल वीडियो कैराना नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बताई गई है। जहां पर तैनात सर्जन डॉ. मनीष राठी किसी युवक से 500-500 रुपये के नोट लेते दिखाई दे रहे हैं। रुपये देने वाले युवक का चेहरा वीडियो में नजर नहीं आ रहा है। वायरल वीडियो में सर्जन दो अन्यों को भी रुपये देने की बात कह रहे हैं। यह भी कहते हैं कि करीब 1600 रुपये का तो सामान ही आ गया। वायरल वीडियो में सर्जन एक अन्य को भी रुपये देने को कहते हैं, जिसके बाद उसे भी रुपये दिए जाते हैं। यह कर्मचारी भी वीडियो में दिख रहा है। इस बाबत मोहल्ला आलकलां निवासी मोहम्मद शादाब ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी भाभी आलिया को प्रसव पीड़ा के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था। स्टाफ नर्स ने सामान्य डिलीवरी से इनकार कर दिया था। इसके बाद अस्पताल में ही ऑपरेशन की सलाह दी थी। जहां सर्जन द्वारा उसकी भाभी का ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद नवजात का जन्म हुआ। आरोप है कि सर्जन ने उनसे दस हजार रुपये की मांग की। इसके बाद परिजनों ने जैसे-तैसे रुपयों का प्रबंध किया और सर्जन को पांच हजार रुपये दिए। सर्जन के कहे अनुसार एक अन्य कर्मचारी को 1500 व दूसरे कर्मचारी को 2000 रुपये भी दिए गए। हालांकि, इस संबंध में अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
---
चर्चाओं में रहे सर्जन, कई बार लग चुके हैं आरोप
2022 में सर्जन डॉ. मनीष राठी की कैराना सीएचसी में तैनाती हुई थी। इसके बाद से अब तक वह कई बार चर्चाओं में आ चुके हैं। पूर्व में सर्जन पर स्टाफ के ही एक चिकित्सक के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। एक बच्चे के उपचार में लापरवाही के आरोपों के चलते उनकी जांच भी बैठी थी और उनके स्थानांतरण की बात भी सामने आई थी। लेकिन, फिर से सर्जन की तैनाती सीएचसी में ही रही। इसके अलावा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने भी सर्जन पर अभद्रता का आरोप लगाया था। यही नहीं, लेबर रूम में कार्यरत वार्ड आया ने भी सर्जन पर छेड़छाड़, टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। सितंबर 2023 को भी सर्जन पर रिश्वत लेकर ऑपरेशन करने तथा हालत बिगड़ने पर रेफर करने का आरोप लगा था। इसके विरोध में परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया था। इसके बावजूद सर्जन के विरूद्ध कोई विभागीय कार्रवाई भी होती दिखाई नहीं दी।
---
इन्होंने कहा-
मैंने वीडियो नहीं देखी है। हमारे द्वारा किसी से रुपये नहीं लिए जाते हैं।
- डॉ. मनीष राठी, सर्जन
---
वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। इसके बाद कार्रवाई के लिए सीएमओ को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
- डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, चिकित्साधीक्षक, सीएचसी कैराना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।