प्रगति खराब होने पर अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण
Firozabad News - जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में खनन, वाणिज्य, स्टाम्प, आबकारी, परिवहन और विद्युत के साथ सभी तहसीलों की वसूली की समीक्षा की गई।...

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार कक्ष कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। खनन, वाणिज्य, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत के साथ-साथ सभी तहसीलों के कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य रूप से जो भी रजिस्ट्री करा रहे हैं उनके आंकड़ों को सही कराएं। जो भी वेंडर्स हैं, उनके साथ बैठक करें। बैठक के दौरान उन्हे रजिस्ट्रेशन के नियमों के बारे में बताएं जिससे राजस्व की बढ़ोतरी हो सके। बिजली विभाग के राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए पाया कि जसराना में वसूली केवल 54 प्रतिशत हुई है। प्रगति खराब पाए जाने पर वहां के अधिशासी अभियंता विद्युत को स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए।
फिरोजाबाद के अधिशासी अभियंता को बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। टूण्डला तहसील में वसूली केवल 60 प्रतिशत हुई है, इस पर उन्होंने तहसीलदार को स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।