Youth Attacked Over Old Grudge in Nawabganj - Police Complaint Filed पुरानी रंजिश में बाइक से घर जा रहे युवक पर हमला, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsYouth Attacked Over Old Grudge in Nawabganj - Police Complaint Filed

पुरानी रंजिश में बाइक से घर जा रहे युवक पर हमला

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज में पुरानी रंजिश के चलते रवि नामक युवक पर हमला किया गया। रवि बाइक से घर लौट रहा था, तभी कुछ युवकों ने उसकी बाइक रोकी और लाठी से हमला कर दिया। रवि गिर गया और उसके पैसे व मोबाइल सड़क पर गिर गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 17 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में बाइक से घर जा रहे युवक पर हमला

नवाबगंज। पुरानी रंजिश में बाइक से घर जा रहे युवक पर हमला िकया गया । घटना को लेकर पुिलस से िशकायत की गयी है। गांव सिलाइया निवासी रवि बाइक लेकर किसी काम से शहर गया था। शहर से अपने घर वापस आ रहा था। मंगलवार शाम लगभग साढ़े 7 बजे गांव से कुछ दूरी पर ही गांव के ही निवासी युवक अपने भाइयों के साथ आकर पुरानी रंजिश में रवि की बाइक को रोकने लगे। जब रवि ने बाइक को नहीं रोका तो युवक ने लाठी से रवि पर प्रहार किया। लाठी रवि की बाइक में लगने से वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। जिससे रवि की जेब में रखे 50 हजार रुपए व मोबाइल वहीं गिर गए। अपने आप को बचाने लिए रवि बाइक को छोड़ भाग कर अपने घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने मौके पर जाकर देख तो युवक व उसके भाई गाली गलौज करने लगे जिससे भयभीत होकर रवि के पिता गंगासहाय घर वापस लौट आए। बुधवार को पिता ने थाना पुलिस को युवक व उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।