सर्वर स्लो रहने से छात्र परेशान
सलखुआ में, छात्रों की एक बड़ी भीड़ आरटीपीएस काउंटर पर जाति और निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जुटी है। सर्वर स्लो होने के कारण छात्रों को घंटों तक कतार में इंतजार करना पड़ रहा है। गर्मी में प्यास...

सलखुआ, एक संवाददाता। इन दिनों जाती, निवास प्रमाणपत्र बनावाने के लिए आरटीपीएस काउन्टर पर छात्रों की बड़ी भीड़ जुट रही है। वहीं आरटीपीएस काउंटर पर सर्वर स्लो होने से कार्यपालक सहायक व कतार में खड़े छात्र परेशान दिखे। वहीं सर्वर स्लो होने के कारण कतार में खड़े होकर छात्र घण्टो अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। आवेदन पत्र भरकर जमा करने आए छात्रों का कहना है कि हाइस्कूल में 9 वीं में नामांकन के लिए निवास जाती अनिवार्य है, इसलिए जाती निवास प्रमाण पत्र बनवाने आये हैं, वहीं कतार में खड़े अन्य ने बताया कि होम गार्ड बहाली व बिहार पुलिस के लिए जाती निवास की जरूरत है। वहीं आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कार्यालय सहायक बिमल कुमार व सुदर्शन कुमार ने बताया कि सर्वर स्लो रहने के कारण थोड़ी परेशानी होती है, अधिकांश तौर पर नामांकन के लिए जाती निवास बनवाने के लिए छात्रों की भीड़ जुट रही है। साथ ही होम गार्ड बहाली के लिए भी लोगों की भीड़ जुट रही है। वहीं कुछ स्थानीय युवा आरटीपीएस काउंटर के अंदर से जाती निवास जमा करने को लेकर बहस करते दिखे जिसके कारण ऑपरेटर को परेशान देखा गया। वहीं अंचल गेट पर तैनात दोनों गार्ड मूकदर्शक बने रहे। भीषण गर्मी में पसीने से तर बतर होकर आरटीपीएस काउंटर पर निवास जाती फॉर्म जमा करने के लिए होड़ मची थी व छात्र परेशान थे। वहीं प्रखंड मुख्यालय में पानी पीने का साधन नहीं होने व चापाकल खराब होने से इतनी भीषण गर्मी में लोग इधर उधर प्यास बुझाने के लिए परेशान दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।