Tractor Fire Averted in Karimullapur Farmers Wheat Crop Destroyed ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे गेहूं में लगी आग, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTractor Fire Averted in Karimullapur Farmers Wheat Crop Destroyed

ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे गेहूं में लगी आग

अमदाबाद के करीमुल्लापुर पंचायत में एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिक गेहूं लादने के कारण आग लगने की घटना हुई। ग्रामीणों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे ट्रैक्टर और ट्रॉली सुरक्षित रहे। हालांकि,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 17 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे गेहूं में लगी आग

अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत उतरी करीमुल्लापुर पंचायत के मदरसा चौक के समीप देर शाम आठ बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में क्षमता से अधिक गेहूं लादने के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मोहम्मद मोफ़ज्जल ने बताया किसान फरीद अपने खेतों से गेहूं की फसल रहमत अली के ट्रैक्टर पर लादकर बैद्यनाथपुर स्थित अपने घर ला रहे थे। करीब देर शाम आठ बजे जैसे ही वह मदरसा चौक के समीप पहुंचे। ट्रॉली में लदी फसल का संपर्क ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से हो गया। इससे ट्रॉली में लदी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई।जो कुछ ही क्षणों में तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। बताया कि यदि ग्रामीण समय रहते नहीं जुटते तो ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ जाता। हालांकि किसान फरीद की पूरी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। लेकिन ट्रैक्टर और ट्रॉली को ग्रामीणों की सूझ-बूझ से जलने से बचा लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।