Hyundai Inster won 2025 World Electric Vehicle WCOTY Award इस छोटी इलेक्ट्रिक कार ने जीता वर्ल्ड कार ऑफर द ईयर अवॉर्ड, इसके सामने लग्जरी किआ EV3 भी फेल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Inster won 2025 World Electric Vehicle WCOTY Award

इस छोटी इलेक्ट्रिक कार ने जीता वर्ल्ड कार ऑफर द ईयर अवॉर्ड, इसके सामने लग्जरी किआ EV3 भी फेल

  • साल 2025 के लिए वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) में अलग-अलग कैटेगरी के अवॉर्ड का एलान कर दिया गया है। 2025 में वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल का अवॉर्ड हुंडई इंस्टर/कैस्पर इलेक्ट्रिक कार को मिला।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
इस छोटी इलेक्ट्रिक कार ने जीता वर्ल्ड कार ऑफर द ईयर अवॉर्ड, इसके सामने लग्जरी किआ EV3 भी फेल

हुंडई की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को 2025 वर्ल्ड अर्बन कार और 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी नोमिनेट किया गया था। 2025 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में इंस्टर ने पोर्श मैकन और किआ EV3 जैसे मॉडल को भी मात दे दी। बता दें कि 2025 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स की घोषणा न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में की गई।

वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ द ईयर के लिए एलिजिबल व्हीकल को केवल एक या अधिक इलेक्ट्रिक मोटरों द्वारा ऑपरेटेड किया जाना चाहिए। कम से कम 5,000 यूनिट/ईयर की मात्रा में प्रोड्यूस किया जाना चाहिए और 1 जनवरी 2024 और 30 मार्च 2025 की अवधि के अंदर कम से कम दो अलग-अलग महाद्वीपों पर कम से कम दो प्रमुख बाजारों (चीन, यूरोप, भारत, जापान, कोरिया, लैटिन अमेरिका, यूएसए) में ऑन-सेल होना चाहिए।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5

₹ 46.05 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW iX1 LWB

BMW iX1 LWB

₹ 49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BYD Sealion 7

BYD Sealion 7

₹ 48.9 - 54.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Volvo EX30

Volvo EX30

₹ 40 - 50 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Volvo EX40

Volvo EX40

₹ 56.1 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BYD Atto 3

BYD Atto 3

₹ 24.99 - 33.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

हुंडई मोटर कंपनी के प्रेसिडेंट और CEO जोस मुनोज ने कहा कि हुंडई इंस्टर हमारे द्वारा पेश किए जाने के बाद से ही ग्राहकों के बीच विजेता रही है। यह बहुत संतोषजनक है कि प्रतिष्ठित वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स जूरी के विशेषज्ञ भी ऐसा ही महसूस करते हैं। आकर्षक डिजाइन, रेंज, आनंददायक ड्राइविंग विशेषताएं, इन्फोटेनमेंट और टेक्नोलॉजी का संयोजन जिसे ग्राहक सराहते हैं, हमारे ग्राहकों को असाधारण मूल्य प्रदान करने के हुंडई के दृष्टिकोण का प्रतीक है। इंस्टर सड़क पर एक शानदार कार है।

ये भी पढ़ें:खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, वैगनआर के पास खड़ी नजर आई

हुंडई इंस्टर इलेक्ट्रिक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी हाइलाइट, इंस्टर के कॉम्पैक्ट डायमेंशन में शामिल SUV जैसी स्टाइलिंग है। इंस्टर क्रॉस चौड़े, रेक्टेंगुलर फ्रंट और रियर बंपर और उभरे हुए ब्लैक कलर के क्लैडिंग के साथ आएगा। इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स रेगुलर इंस्टर की तुलना में उबड़-खाबड़ सड़कों पर ड्राइविंग करते समय बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।

परफॉर्मेंस की बात करें तो इंस्टर में 49kWh की बैटरी लगी है, जो 115bhp का पावर और 147Nm टॉर्क वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। हुंडई का दावा है कि यह 10.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 150Km/h है। कंपनी के मुताबिक, इंस्टर पूरी तरह से चार्ज होने पर लगभग 360Km की रेंज देती है। हुंडई ADAS पैकेज दे रही है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट शामिल है।

ये भी पढ़ें:रियल माइलेज टेस्ट ने खोली टोयोटा टैसर की पोल, 1 लीटर में बस इतने KM ही दौड़ी

हुंडई इंस्टर क्रॉस ईवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नए कलर और ट्रिम का कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा, जो ग्रे क्लॉथ लाइम-येलो एक्सेंट के साथ आएगा। डैशबोर्ड पर लाइम-एलो एक्सेंट द्वारा ट्रिम को कॉम्पलीमेंट्री बनाया जाएगा। बेस मॉडल की तरह ही इंस्टर क्रॉस में भी कई ऐसे फीचर्स होंगे, जो हाई सेगमेंट की कारों में आम तौर पर दिए जाते हैं। इंस्टर क्रॉस के 49kWh बैटरी पैक वैरिएंट की ऑन रोड कीमत £28,745 (लगभग 30.53 लाख रुपए) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।