Prayagraj Launches PM Housing Scheme-2 Camps for Online Applications पीएम आवास योजना-2 में मकान के लिए अब मोहल्लों में आवेदन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Launches PM Housing Scheme-2 Camps for Online Applications

पीएम आवास योजना-2 में मकान के लिए अब मोहल्लों में आवेदन

Prayagraj News - प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना-2 के तहत मोहल्लों में कैंप लगाकर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। नगर निगम पार्षदों की मदद से शिविर आयोजित कर रहा है। सभी आवेदन ऑनलाइन शासन को भेजे जाएंगे। अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 17 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
 पीएम आवास योजना-2 में मकान के लिए अब मोहल्लों में आवेदन

प्रयागराज। प्रधानमंत्री आवास योजना-2 के लिए इस बार मोहल्लों में कैंप लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं। नगर निगम मोहल्लों में शिविर लगा रहा है। पार्षदों को इस योजना में आवास के लिए लोगों को शिविर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। शिविरों में प्राप्त हो रहे आवेदन ऑनलाइन शासन को भेजे जाएंगे। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (नगर विकास) अमृत अभिजात ने पीएम आवास योजना-2 को लेकर आदेश जारी किया था। प्रमुख सचिव के आदेश में सभी आवेदन ऑनलाइन करने के साथ नगर निगम को शिविर लगाने के लिए भी निर्देशित किया था। उसी क्रम में नगर निगम पहली बार आवास योजना के लिए शिविर लगा रहा है। इलहाबाद पश्चिमी में शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं।

नगर निगम के राजस्व निरीक्षकों को शिविरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डूडा (प्रयागराज) की अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम पीएम आवास योजना में सभी आवेदन ऑफलाइन किए गए थे। पीएम आवास योजना-2 में सभी आवेदन ऑनलाइन होंगे। पीएम आवास योजना के जरूरतमंद लोग कॉमन सर्विस सेंटर से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।