Sultanpur a young man who had come to meet his fiancee slit his throat with a blade मंगेतर से मिलने पहुंचे युवक ने खुद का गला ब्लेड से रेता, इस वजह से खोया आपा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sultanpur a young man who had come to meet his fiancee slit his throat with a blade

मंगेतर से मिलने पहुंचे युवक ने खुद का गला ब्लेड से रेता, इस वजह से खोया आपा

  • यूपी के सुलतानपुर में मंगेतर से मिलने पहुंचे युवक ने खुद का गला ब्लेड से रेत दिया। सड़क पर तड़पने लगा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, वह अपनी मंगेतर की नौकरी को आपा खो दिया था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
मंगेतर से मिलने पहुंचे युवक ने खुद का गला ब्लेड से रेता, इस वजह से खोया आपा

यूपी के सुलतानपुर में पंजाब से पीढ़ी टोल प्लाजा पर अपनी मंगेतर से मिलने पहुंचे युवक ने ब्लेड से अपने गले और हाथ को काट लिया। वह सड़क पर गिर कर तपड़ने लगा। घायल युवक को टोल प्लाजा की एंबुलेंस से बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल ले जाया गया। जहां उसको भर्ती कर कर लिया गया है। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दरअसल, वह अपनी मंगेतर की नौकरी की वजह से वह अपना आपा खो बैठा। मंगेतर ने वह नौकरी करने पर नाराज होकर ऐसा कदम उठाया है।

पंजाब के भटिंडा के मंडीकला निवासी चरनप्रीत(20) पुत्र स्व.रेशम सिंह बुधवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी टोल प्लाजा पर अपनी मंगेतर से मिलने पहुंचा। वह मंगेतर को नौकरी करने को लेकर नाराज था। इसी बात से गुस्साए चरनप्रीत ने ब्लेड से पहले हाथ में कई बार वार किया, उसके बाद गले पर भी ब्लेड चला दिया। इसके बाद वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मियों और उसकी मंगेतर ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को बिरसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।

इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायल युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया। घायल युवक का इलाज चल रहा है। युवक के साथ पहुंची युवक की मंगेतर ने बताया कि युवक के साथ उसकी शादी तय है। वह करीब दो माह पहले पीढ़ी टोल प्लाजा पर नौकरी करने आई। इसी बात से चरनप्रीत नाराज था और उसने खुद पर वार किया।

ये भी पढ़ें:पतियों की हत्यारन मुस्कान-संगीता की दोस्ती, बैरक से निकलकर रहतीं साथ, रखती ध्यान