indore 3 bjp mla golu shukla son rudraksh surrender before police apologised to priest BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने किया सरेंडर, पंडित से मांगी माफी; क्या है मामला, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़indore 3 bjp mla golu shukla son rudraksh surrender before police apologised to priest

BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने किया सरेंडर, पंडित से मांगी माफी; क्या है मामला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने मंगलवार रात को मध्य प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत मिल गई और फिर वे मंदिर गए।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरThu, 17 April 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने किया सरेंडर, पंडित से मांगी माफी; क्या है मामला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने मंगलवार रात को मध्य प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। विधायक के बेटे पर देवास के एक मंदिर में पुजारी पर हमला करने का आरोप है। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत मिल गई और फिर वे मंदिर गए। जहां उन्होंने पुजारी के पैर छूकर माफी मांगी। रुद्राक्ष और कम से कम आठ अन्य लोगों पर छोटी चामुंडा टेकरी मंदिर के पुजारी के साथ गाली-गलौच और हाथापाई करने का आरोप है।

उन्होंने कथित तौर पर 12 अप्रैल की सुबह तब मंदिर में एंट्री करने की कोशिश की, जब उसे रात के लिए बंद किया गया था। पुलिस ने सोमवार को औपचारिक रूप से उन पर हमला करने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया, जो एफआईआर दर्ज होने के दो दिन बाद हुआ। गोलू शुक्ला इंदौर 3 से भाजपा विधायक हैं। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता इस घटना को लेकर नाराज थे और उन्होंने कुछ दिन पहले पिता-पुत्र की जोड़ी को चेतावनी भी दी थी।

राज्य भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने भी मंगलवार को सार्वजनिक रूप से इस घटना के बारे में बात की थी, जब उन्होंने कहा था: "सभी जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जाएगा, चाहे वे कोई भी हों।" पुजारी उपदेश नाथ की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई, जिस पर घटना के दौरान हमला किया गया था। उपदेश ने बताया कि यह झगड़ा बीती शुक्रवार रात और शनिवार सुबह के बीच हुआ, जब उसके पिता महेश नाथ हमेशा की तरह मंदिर बंद करके मूर्ति को ढककर चले गए थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "उपदेश रात करीब 12.40 बजे मंदिर के गेट पर बैठे थे, तभी करीब 40 लोग वहां पहुंचे और मंदिर को फिर से खोलने की मांग की। उसने उनमें से एक की पहचान जितेंद्र रघुवंशी के रूप में की, जो रुद्राक्ष का सहयोगी बताया जाता है।" माना जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज मंदिर के बाहरी हिस्से से ली गई है, जिसमें लाल बत्ती लगी कई कारें आती दिखाई दे रही हैं और उनमें से दर्जनों लोग बाहर निकल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।