स्कूल चलो अभियान के तहत 5000 से अधिक नामांकन, अब आधार कार्ड की कमी बनी बाधा
Sambhal News - जनपद में 1 से 15 अप्रैल तक चले स्कूल चलो अभियान में 5000 से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ। शिक्षकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित किया। हालांकि, अब एक नई चुनौती सामने आई है क्योंकि कई बच्चों के पास...

जनपद में 1 से 15 अप्रैल तक चले स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है। इस अभियान में अब तक 5000 से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग की पहल पर चले इस अभियान के दौरान शिक्षकों ने घर-घर जाकर संपर्क किया और अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान शिक्षकों ने विशेष रूप से ऐसे बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया जो अब तक स्कूल नहीं जा रहे थे। सामुदायिक सहयोग से बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को समझाया गया। कई जगह प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संगठनों ने भी शिक्षकों का सहयोग किया। हालांकि अब जब नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो शिक्षकों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। बड़ी संख्या में नामांकित बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, जिसके बिना उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संभव नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक बच्चों का आधार नहीं बनेगा, तब तक उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पाएगा। शिक्षकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएं, जिससे नामांकित बच्चों का जल्द से जल्द ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सके और उन्हें ड्रेस, किताबें, मिड डे मील जैसी सुविधाएं समय पर मिल सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।