10 मई तक तैयार करें खजांची फ्लाइओवर
Gorakhpur News - देवरिया बाईपास जून तक बनाएं गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। 10 करोड़ रुपये से अधिक

देवरिया बाईपास जून तक बनाएं गोरखपुर, मुख्य संवाददाता।
10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान बुधवार को मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने खजांची ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 10 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 मई तक बरगदवा ओवरब्रिज के दो लेन पर वाहनों का संचलन शुरू करने के लिए भी कहा। इसी तरह गोरखपुर-देवरिया बाईपास फोरलेन पर जून तक वाहनों का आवागमन शुरू कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए
समीक्षा बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर-देवरिया बाईपास का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत पूरा हो गया है। तय समय में पूरा हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पैडलेगंज-छात्रसंघ चौराहा से फिराक गोरखपुरी चौराहा तक का काम भी मई में पूरा हो जाएगा। भटहट से बांसस्थान फोरलेन का निर्माण भी जून 2025 तक पूरा करने का दावा किया गया। नौसड़-पैडलेगंज सिक्स लेन की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग ने बताया कि वर्तमान में 95 प्रतिशत कार्य हो गया है। सर्विस लेन का निर्माण कार्य कुछ जगहों पर चल रहा है। जून 2025 तक यह परियोजना पूरी कर ली जाएगी।
जेल बाईपास फोरलेन को भी जून तक पूरा कर लेने का दावा किया गया। वहीं, विभाग ने 04 फाटक से असुरन फोरलेन दिसंबर 2025, एचएन सिंह चौराहा से हड़हवा फाटक होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक फोरलेन-टू लेन मार्ग का कार्य भी जुलाई 2025 तक पूरा करने की जानकारी दी। हालांकि अभी इस सड़क का निर्माण कार्य सिर्फ 32 प्रतिशत ही पूरा हो सका है। मण्डलायुक्त लिंक एक्सप्रेस वे की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था यूपीडा ने बताया कि कार्यों की प्रगति तेजी से चल रही है। जल्द ही एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा। निर्माणाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में डीएफओ विकास यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (सदर) मृणाली अविनाश जोशी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।