ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र जख्मी
Mirzapur News - ड्रमंडगंज में मंगलवार रात रतेह गांव में ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से पिता की मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। शंकर कोल, 55 वर्ष, और उनका 35 वर्षीय पुत्र आशीष बाइक से जा रहे थे। शंकर को...

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के रतेह गांव में मंगलवार की रात ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकराकर बाइक सवार पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी पुत्र को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव निवासी 55 वर्षीय शंकर कोल बाइक से अपने 35 वर्षीय पुत्र आशीष कोल के साथ रतेह चौराहा की ओर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही रतेह गांव स्थित शिव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर टकरा गए। दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज मय हमराही एसआई भरत राय के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को पीआरवी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया। पिता-पुत्र दोनों को सिर में गंभीर चोट आई। चिकित्सक रीना सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद शंकर कोल को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डाक्टरों ने शंकर कोल को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुत्र आशीष की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया है। मृतक शंकर कोल श्रमिक था। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। तीन पुत्र हैं। श्रमिक की मौत की खबर पर बुधवार की सुबह उसके घर पहुंचे प्रधान महुगढ़ी सुरेश केशरी ने परिजनों को ढ़ांढस बंधाया और शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार श्रमिक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।