दो स्थानों पर महिलाओं से छीने कुंडल,दो घंटे में आरोपी ट्रेस
Pilibhit News - बीसलपुर मार्ग पर दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं के कुंडल छीन लिए। पहली घटना में ममता और दूसरी में चंद्रकली का कुंडल छिना गया। पुलिस ने सीसी कैमरों के जरिए दो घंटे में दोनों आरोपियों को...

बीसलपुर मार्ग पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने आधे घंटे के अंतराल में दो अलग अलग स्थानों से महिलाओं के कुंडल छीन लिए। एसपी ने खुलासे के लिए एसओजी समेत चार टीमें लगाई। सीसी कैमरों की मदद से चारों टीमों ने दो घंटे के अंतराल में ही दोनों लुटेरों को ट्रेस कर लिया। दोनों लुटेरे बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मचवाखेड़ा के निवासी है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम मचवाखेड़ा निवासी ममता अपने पिता रंगीलाल के साथ साइकिल से अपने ग्राम मचवाखेड़ा से अपनी आंख की दवाई लेने बरखेड़ा जा रही थी। थाना बरखेड़ा क्षेत्र में स्थित बाजाज चीनी मिल के सामने पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने उनके दोनों कुंडल छीन लिए। घटना को अंजाम देकर बदमाश बीसलपुर की ओर फरार हो गए। इसके आधे घंटे बाद ही बदमाशों ने कुंडल छीनने की दूसरी घटना को थाना बरखेड़ा क्षेत्र के बीसलपुर मार्ग पर मंगलम बरातघर के समीप अंजाम दिया। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम कैम निवासी चंद्रकली अपने पति लालाराम के साथ थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पतरसिया में अपने बहनोई प्यारेलाल की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए साइकिल से जा रहे थे। बरखेड़ा से एक किलोमीटर आगे मंगलम बरातघर के पास पीछे से आए दो बाइक सवारों ने महिला को धक्का मारा। जिस पर महिला साइकिल से गिर गई। जब तक उसके पति कुछ समझ पाते। बदमाश महिला के एक कान का कुंडल नोंचकर बीसलपुर की ओर भाग गए।
चार टीमों ने दो घंटे में ट्रेस किए आरोपी
घटना की सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पाण्डेय,सीओ बीसलपुर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिलाओं से बातचीत की। एसपी ने एसओजी समेत चार टीमों को खुलासे के लिए लगाया। पुलिस ने सीसी कैमरों की मदद से दो घंटे में ही आरोपियों को ट्रेस कर लिया। दोनों आरोपी थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बेलाडांडी के निवासी है। पुलिस का दावा है कि दोनों युवकों को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।