अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पानी की सुविधा मांगी
Orai News - कोंच के तहसील परिसर में वादकारियों और अधिवक्ताओं को पेयजल और शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पानी और साफ-सुथरे शौचालय की...

कोंच। नगर के तहसील परिसर में वादकारियों व अधिवक्ताओं को पेयजल के साथ शौचालय की समस्या है।हर रोज लोग परेशान होते है। बार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने वकीलों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।इसमें पानी के साथ शौचालय की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग उठाई है। बार एसोसिएशन कोंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम हरि कुशवाहा एडवोकेट ने बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन िदया। इसमें बताया कि तहसील परिसर में वादकारियों और अधिवक्ताओं को पीने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ज्ञापन में लिखा गया कि गर्मी में वकीलों को पानी की दिक्कत हो रही है इसके अलावा ज्ञापन में लिखा गया है कि तहसील परिसर में दो शौचालय बने हैं लेकिन सभी बदहाल स्थिति में है और उनमें गंदगी का अंबार लगा है। इसलिए महिला वादकारी और वकीलों को परेशान होना पड़ता है। बार संघ उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए ज्ञापन पर एसडीएम ज्योति सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि शीघ्र ही तहसील परिसर में पेयजल की सही व्यवस्था की जाए और वाटर कूलर को ठीक से संचालित किया जाए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।