बिना मान्यता के खोले गए स्कूल को नोटिस जारी कर दी चेतावनी
Orai News - उरई में शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उमाशंकर पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी कर सभी प्रपत्रों के साथ जवाब मांगा गया है। नए सत्र की शुरुआत के साथ कई फर्जी स्कूल बिना...

उरई। बिना मान्यता मानकों को दरकिनार कर चल रहे स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग शिकंजा कस रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग में गंभीरता से इसको संज्ञान लेते हुए एक निजी स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जवाब मांगा है। एक अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है और ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन और मानकों को ठेंगा दिखाने वाले स्कूलों का धड़ल्ले से जिले में संचालन हो रहा है। फर्जी तरीके से स्कूल चला रहे इन विद्यालयों में बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। नया सत्र शुरू होते ही जनपद में फर्जी बिना मान्यता के स्कूलों का खुलना शुरू हो जाता है जिसके चलते बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। बगैर मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त रुख अपना रहा है। ऐसा ही एक मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया है जिसमें राठ रोड बंम्बी रोड पर एक सप्ताह पहले ही एक स्कूल का उदय हुआ है बिना मान्यता ओर मानकों के खुले इस स्कूल की बिल्डिंग भी किराए पर है। साथ ही फायर बिग्रेड से एनओसी भी नही ली है। उमाशंकर पब्लिक स्कूल के नाम से खोली गई शिक्षण संस्था शिक्षा विभाग के नजरों में आ गई और नगर शिक्षा अधिकारी ने मान्यता संबंधी सभी प्रपत्रो के साथ कार्यालय में आने का नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
---------
शहर के राठ रोड पर चल रहे उमाशंकर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। विद्यालय के प्रपत्रों और साक्ष्य सहित बीआरसी बुलाया गया है। अगर जांच में बगैर मान्यता स्कूल संचालित मिला तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- बिरजू भारती, नगर शिक्षा अधिकारी उरई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।