Dust Pollution from Road Construction Causes Health Issues in Bihar सड़क पर उड़ते धूल से आमलोग परेशान, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDust Pollution from Road Construction Causes Health Issues in Bihar

सड़क पर उड़ते धूल से आमलोग परेशान

सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बिहरा-पटोरी बाजार एवं पंचगछिया गांव के पास सड़क निर्माण के कारण धूल उड़ने से लोग परेशान हैं। व्यवसायियों और राहगीरों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 17 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर उड़ते धूल से आमलोग परेशान

सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बिहरा-पटोरी बाजार एवं पंचगछिया गांव के पास सड़क पर उड़े रहे धूल से आमलोग परेशान हैं। भारत माला योजना के तहत पंचगछिया एवं बरहशेर मोड़ के निकट हो रहे सड़क निर्माण के कारण सड़कों पर हाईवा सहित अन्य गाड़ियों से मिट्टी एवं अन्य कार्य किया जा रहा है। सड़कों पर गाड़ियों के चलने के बाद काफी मात्रा में हमेशा धूल उड़ते रहता है जिस कारण राह चल रहे वाहन चालक, बाइक एवं साइकिल चालक सहित पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिहरा-पटोरी बाजार के व्यवसायियों को भी उड़ते धूल के कारण भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि उड़ते धूल के कारण दूकान सहित घरों में काफी मात्रा में धूल जमा हो जाता है। सड़क पर इतने बड़े मात्रा में उड़ते धूल से आमलोग अब बीमार पड़ने लगे हैं। कपड़ा व्यवसायी महेन्द्र गुप्ता, अनिल गुप्ता एवं नीरज पौद्धार तथा किराना व्यवसायी चंदन कुमार, मुकेश पौद्धार एवं राहुल कुमार, पान दूकानदार दीपक कुमार एवं संतोष कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता दिनेश सिंह एवं विवेक कुमार, मिठाई दुकानदार बौआ महतों, राजू सिंह एवं श्याम कुमार, सब्जी विक्रेता मो. कन्हैया एवं दशरथ कुमार सहित अन्य व्यवसायियों ने बताया कि भारत माला योजना के तहत सड़क बनने के दौरान ठेकेदार द्वारा सड़क पर सुबह, शाम यदि पानी डाला जाता तो लोगों को समस्या नहीं होती। स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी कभाल पानी डालने के नाम पर खानापूर्ति की जाती है जिसके कारण लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर लगातार उड़ रहे धूल और उसके बाद पानी का छिड़काव नहीं किये जाने से परेशान लोग अब बिहरा-पटोरी बाजार में खरीददारी के बदले पंचगछिया स्टेशन अवस्थित सत्तर कटैया बाजार तथा नवहट्टा बाजार सहित अन्य जगहों पर जाकर जरूरत की खरीददारी कर रहे हैं। गाड़ियों के तेज रफ्तार के बाद सड़कों पर धूल बड़ी संख्या में उड़ने से आंधी तूफान जैसा दृश्य उत्पन्न हो जाता है जिससे राह चलने वाले लोग परेशान हो जाते हैं। इस तरह के उड़ते धूल के बारे में पंचगछिया पीएचसी प्रभारी डा. दिलीप कुमार मंडल से जब पुछा गया तो उन्होंने बताया कि इसके रोकथाम के लिये सड़क पर पानी पटवन सुबह-शाम आवश्यक है ताकि उड़ते धूल के कारण लोग कम बीमार पड़े। डा. मंडल ने बताया कि यदि इसी तरह धूल उड़ता रहा तो यहां के लोग अस्थामा, दम्मा, स्वांस की समस्या, स्कीन की समस्या सहित अन्य तरह की समस्या से बीमार पड़ जायेंगें। स्थानीय व्यवसायी सहित आमलोगों ने सहरसा-सुपौल मुख्य पथ के बिहरा-पटोरी बाजार एवं पंचगछिया गांव के समीप सड़क पर सुबह,दोपहर एवं शाम को पानी छिड़काव की मांग की है ताकि उड़ते धूल से हो रही समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।