Police Encounter with Gang Involved in Slaughter of Stray Animals Eight Arrested पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Encounter with Gang Involved in Slaughter of Stray Animals Eight Arrested

पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल

Pilibhit News - मंगलवार रात पुलिस ने आवारा पशुओं का वध करने वाले गैंग के साथ मुठभेड़ की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हुआ। आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से अवैध असलाह और गोवंश बरामद हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल

आवारा पशुओं का वध करने वाले गैंग से मंगलवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। प्रतिबंधित पशुओं के तस्करों की ओर से हुई फायरिंग के बदले जवाबी फायरिंग पुलिस की ओर से की गई। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने इस दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तमंचा, कारतूस, एक गोवंश और बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक यही लोग खेतों में आवारा पशुओं का वध कर मीट की बिक्री करते हैं। शहर से लगे गांवों में तीन दिनों के अंदर चार अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले थे। खुलासे को लेकर पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा था और पूछताछ की जा रही थी। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में लगी थी। मंगलवार रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग खमरिया तिराहे पर पशु वध करने के लिए ले जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने खमरिया पट्टी तिराहे पर तस्करों की घेराबंदी की। इस पर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में कमर पुत्र तुफैल निवासी शेरपुर कलां पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने इस दौरान मोहम्मद कमर के अलावा, अकरम पुत्र सूखा निवासी शेरपुर कलां, इसरार पुत्र इरशाद लाइनपार साहूकारा, शाहिद पुत्र मुन्ना, आरिफ पुत्र सादिक निवासी मोहलला खानकाह, छोटू पुत्र युसुफ कुर्रैशी, फहीम पुत्र युनुस कुर्रैशी और जावेद पुत्र कल्लू निवासी कुर्रैशियान शेरपुरकलां को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल तस्कर को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। बुधवार को पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, पशु वध का प्रयास और अवैध असलाह बरामद होने के मुकदमें दर्ज कर जेल भेज दिया।

मीट की बिक्री कर चलाते हैं अपना परिवार

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वह खेतों में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर उनका वध करते हैं। उसके बाद मांस बिक्री कर अपनी गुजर बसर करते हैं। कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने आरोपियों का सीएचसी में मेडिकल कराया। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी थी, इससे वह घायल हो गया। पूरा अभियान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।