नायब तहसीलदार की मौजूदगी में खुली राशन की दुकान की सील, जांच हुई
Bareily News - नायब तहसीलदार की मौजूदगी में खुली राशन की दुकान की सील, जांच हुई नायब तहसीलदार की मौजूदगी में खुली राशन की दुकान की सील, जांच हुई

नवाबगंज , संवाददाता।
कोटेदार ने ग्रामीणों को कम राशन वितरित किया। शिकायत पर पूर्ति विभाग की टीम जांच को पहुंची तो कोटेदार फरार हो गया। देर तक उसके वापस न आने पर पूर्ति विभाग की टीम ने दुकान को सील कर दिया। बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में दुकान की सील खोल पूर्ति विभाग ने जांच पड़ताल की। टीम को भारी गड़बड़ी मिली है। पूर्ति विभाग की टीम इसकी रिपोर्ट तैयार कर रही है।
क्योलड़िया थाना क्षेत्र के करुआ सहाबगंज गांव मोहम्मद अखलाक की राशन की दुकान है। आरोप है कि वह उन्हें कम राशन वितरण करते हैं।मंगलवार को एआएओ प्रदीप तिवारी, पूर्ति निरीक्षक सुनील भटनागर ने उसकी दुकान के निरीक्षण को पहुंचे। दुकान सील कर दिया। बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसील सत्यवीर की मौजूदगी में दुकान की सील खोली गयी। जिसके बाद पूर्ति विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। जांच में टीम को उसकी दुकान में मिले राशन और स्टाक में काफी अंतर मिला है। जिसकी रिपोर्ट पूर्ति विभाग की टीम तैयार कर रही है। कोटेदार पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। पूर्ति निरीक्षक सुनील भटनागर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गयी है। जिसमें गड़बड़ी मिली है। जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।