होली पर हुई मारपीट में रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - ग्राम अमीनगर निवासी श्रीराम ने न्यूरिया पुलिस को शिकायत दी कि 13 मार्च को होलिका दहन के दिन कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट की। आरोपियों ने उनके सिर पर बंका मारा और उन्हें मरणासन्न हालत में...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 April 2025 04:15 AM

थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम अमीनगर निवासी श्रीराम ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 13 मार्च को होलिका दहन वाले दिन रात आठ बजे त्योहार के लिए सामान लेने वह घर के बाहर स्थित दुकान पर जा रहा था। तभी रास्ते में सूरज,सचेंद्र व भूपराम ने उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने उसके सिर पर बंका मार दिया। उसको मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।