Giridih Police Conducts Public Grievance Redressal Program 133 Complaints Received जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 53 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGiridih Police Conducts Public Grievance Redressal Program 133 Complaints Received

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 53 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

गिरिडीह पुलिस ने बुधवार को चार अलग-अलग स्थानों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 133 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 53 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। एसपी डॉ बिमल कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 17 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 53 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह पुलिस के तत्वाधान में बुधवार को जिले के चार अलग-अलग स्थानों पर अनुमंडल स्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले में 133 शिकायत प्राप्त हुए वहीं ऑन द स्पॉट 53 मामलों का निष्पादन किया गया जबकि 80 लंबित शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित थाना प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। सदर अनुमंडल के लिए गिरिडीह के नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एसपी डॉ बिमल कुमार ने किया। एसपी ने स्वयं यहां कार्यक्रम में आये शिकायतों को सुना और ऑन द स्पॉट छह मामले का निष्पादन किया। कार्यक्रम में डीएसपी सदर जीतवाहन उरांव, डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय द्वितीय कौशर अली, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।

कहां कितने मामले आये और कितना हुआ निष्पादन: जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान सबसे अधिक शिकायत सदर अनुमंडल के नगर भवन में आया। यहां कुल 45 शिकायतें आयी जिसमें 06 का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया जबकि 39 मामलों में संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डुमरी अनुमंडल के लिए एसडीपीओ डुमरी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 41 मामले आये जिसमें 29 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया जबकि 12 मामलों में संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बगोदर-सरिया अनुमंडल के लिए औंरा पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में 31 मामले आये जिसमें 13 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया जबकि 18 मामलों में संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। खोरीमहुआ अनुमंडल के लिए धनवार थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 16 मामले आये जिसमें 05 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया जबकि 11 मामलों में संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।