छेड़छाड़ की शिकायत करने पर युवती के परिजनों पर फायरिंग
Pilibhit News - एक एमएससी की छात्रा ने दियोरिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक युवक उसका पीछा कर उसे लगातार परेशान कर रहा था। जब उसने शिकायत की, तो आरोपी उसके घर पर आकर मारपीट करने लगे और फायरिंग भी की। पुलिस ने...

एमएससी की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस में शिकायत करने से नाराज आरोपी ने अपने परिजनों संग युवती के घर जाकर मारपीट की। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई। आसपास के लोगों के एकत्र हो जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने युवती की तहरीर पर दियोरिया कोतवाली में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। दियोरिया कलां क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक युवती ने दियोरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह एमएससी की छात्रा है। वह स्कूटी से रोजाना बीसलपुर पढ़ने के लिए जाती है। गांव का आशीष नाम का युवक आए दिन अपनी बाइक से उसका पीछा करता है। उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करता है। कई बार मना करने पर भी वह नहीं माना। इस पर उसने अपने चचेरे भाई से घटना की शिकायत की। शिकायत करने पर आरोपी और उसका पिता ने गाली गलौच करते हुए उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट की। गांव वालों ने आकर बचाया। 13 अप्रैल को मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी को हिदायत भी दी। पुलिस के जाने के बाद आरोपी और उसका पिता मेवाराम, मुरारीलाल, बादशाह, रामऔतार,अमन,शिबम और सूरजपाल ने 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे लाठी डंडे व तमंचे लेकर घर के पास आकर गाली गलौच की। अमन के हाथ में रायफल थी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान फायरिंग भी की गई। शोर शराबा होने पर गांव के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी तमंचे से फायर करता हुआ चला गया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ बीसलपुर डाक्टर प्रतीक दहिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।