District Senior Bar Association and Library Swearing-in Ceremony and Eid Milan Celebration राजेंद्र सैनी को अध्यक्ष, खलीक अहमद को दिलाई सचिव पद की शपथ, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDistrict Senior Bar Association and Library Swearing-in Ceremony and Eid Milan Celebration

राजेंद्र सैनी को अध्यक्ष, खलीक अहमद को दिलाई सचिव पद की शपथ

Sambhal News - बुधवार को नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में डिस्ट्रिक्ट सीनियर बार एसोसिएशन और लाइब्रेरी का शपथ ग्रहण समारोह और ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुहम्मद इस्लाम एडवोकेट ने पदाधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
राजेंद्र सैनी को अध्यक्ष, खलीक अहमद को दिलाई सचिव पद की शपथ

डिस्ट्रिक्ट सीनियर बार एसोसिएशन एवं लाइब्रेरी संभल का शपथ ग्रहण समारोह और ईद मिलन समारोह संयुक्त रूप से बुधवार को नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में किया गया। जिसमें तहसील और मुंसिफ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। शपथ ग्रहण समारोह में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद इस्लाम एडवोकेट मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। शपथ ग्रहण के दौरान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैनी और सचिव खलीक अहमद को मुहम्मद इस्लाम ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए संदीप भारद्वाज, उपाध्यक्ष के लिए सुहैल रजा जैदी और अय्यूब खां ने संयुक्त सचिव के लिए बकार हैदर, मोहम्मद फहीम अली खां, नईम खां ने कोषाध्यक्ष पद के लिए मुहम्मद साजिद हुसैन को रामपाल सिंह व उमेश कुमार शर्मा ने शपथ ग्रहण कराई। गय्यूर अहमद, अब्दुल्ला रिजवी, जाकिर हुसैन, माधव मिश्रा, गजेंद्र सिंह, सरदार अहमद, अमित उठवाल, राजीव भटनागर आदि मौजूद रहे। संचालक मुस्तहसिन रजा जैदी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।