बाइकों की टक्कर में मां-बेटा घायल
लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या सात--16 अप्रैल बाइकों की टक्कर में मां-बेटा घायल

भंडरा, प्रतिनिधि। रांची-लोहरदगा मुख्य सड़क पर कचमची गांव के समीप बुधवार को दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार मां-बेटा घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायलों को भंडरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया। घायलों की पहचान लोहरदगा कैमो पतरा टोली निवासी संतोष कुमार उरांव की पत्नी सरिता उरांव उम्र 30 और पुत्र आनन्द उरांव उम्र 14 के रूप मे हुई है। बताया जाता है की संतोष उरांव अपनी पत्नी सरिता उरांव व पुत्र आनंद उरांव के साथ बेड़ो से लोहरदगा लौट रहे थे। उसी दौरान कचमची के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। घटना के बाद भंडरा थाना पुलिस ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।