बाला जी महोत्सव: ज्योत रथ यात्राए का हुआ नगर भृमण
Shamli News - शामली फोटो परिचय16एसएमएल01-शामली के इंटर स्कूल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करते शिक्षक।16एसएमएल02-शामली में पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षको

नगर में होने वाले हनुमान जन्मोत्सव के लिए नगर में अखण्ड ज्योति के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सैकडों लोग मौजूद रहे। नगर में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति रजि के द्वारा इस वर्ष 21 वीं भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। जिसके चलते मंदिर समिति के पदाधिकारी बुधवार को श्रीबाला जी धाम मुजफ्फरनगर से ज्योत को लेकर नगर में पहुंचे। ज्योत के नगर में पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सैकडों श्रद्वालुओं ने नगर के पूर्वी यमुना नहर स्थित मनकामेश्वर मंदिर से ज्योत को शोभायात्रा को नगर की परिक्रमा कराकर नगर के मौहल्ला कानूनगोयान स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में स्थापित किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष अरूण गर्ग ने बताया कि गुरुवार को प्रातः मंदिर प्रांगण में रामायण पाठ बैठेगा तथा शुक्रवार को रामायण पाठ का समापन होने के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। शनिवार को नगर में विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चन्द्रकिरण गुरू जी एवं पंकज जिन्दल गुरू जी बाला जी धाम मुजफ्फनगर सम्मलित होगें। बाला जी महाराज की अखंड ज्योत के नगर भ्रमण के दौरान सैकड़ों धर्मप्रेमी डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए बाला जी की अखण्ड ज्योत के समय दीपक सैनी, जीवन कश्यप, कपिल सैन, संजीव महेश्वरी, कन्हैया सैनी, हरिचन्द कश्यप, नरेश कश्यप, सर्वेश वर्मा, विनोद सैनी, वरूण सैन, छोटू आदि सैकडों लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।