वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कोचाधामन प्रखंड मे नुक्कड़ सभा का आयोजन
बिशनपुर।निज संवाददातावक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रखंड मे नुक्कड़ सभावक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रखंड मे नुक्कड़ सभावक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रखंड मे नुक्

बिशनपुर, निज संवाददाता । वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ देश के मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर लोगों के द्वारा लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा हाट, सोंथा हाट, बरबट्टा हाट व शाहनगरा हाट ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा में एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल ईमान, कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने शिरकत की। इस दौरान अमौर विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा वक्फ बिल हमे किसी भी सूरत में मंजूर नही है, यह बिल पूरी तरह गलत व असवैधानिक है, इस बिल के माध्यम से केंद्र सरकार बक्फ की जमीनों हड़पना चाहिए।वही राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा वक्फ बिल के माध्यम से सरकार मुसलमानों को निशाना बना रही है। इस बिल को रद्द करने वापस लेने को की मांग वक्ताओं ने की। इस दौरान वक्ताओं ने 20 अप्रैल को वक्फ प्रॉटेक्शन मूवमेंट के द्वारा आयोजित वक्फ बिल के खिलाफ आयोजित सभा मे भाग लेने की अपील की। नुक्कड़ सभा में जिप सदस्य ई नासिक नदिर, एआईएमआईएम प्रखंड अध्यक्ष जफर असलम, मुखिया सबा अनवर लाडले, मुखिया प्रतिनिधि डॉ मुन्ना, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक आलम, एआईएमआईएम नेता सादिक समदानी, पैक्स अध्यक्ष इकबाल हुसैन आदिल, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि शहजाद कौसर, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अस्फी गुड्डू, परवेज आलम, शाहनबाज हैदर, वसी अतहर, इम्तियाज कौसर, अकमल यजदानी, अबसार आलम, हैदर अली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।