One Nation One Election Benefits of Development and Convenience Discussed by MP Dr Bhola Singh हर क्षेत्र में हो रहा विकास : सांसद, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsOne Nation One Election Benefits of Development and Convenience Discussed by MP Dr Bhola Singh

हर क्षेत्र में हो रहा विकास : सांसद

Bulandsehar News - नरौरा, संवाददाता। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नरौरा विवेक वशिष्ठ के आवास पर वन नेशन वन इलेक्शन विषय को लेकर सांसद डा. भोला सिंह ने गोष्ठी की। गोष्ठी में

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
हर क्षेत्र में हो रहा विकास : सांसद

नरौरा। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नरौरा विवेक वशिष्ठ के आवास पर वन नेशन वन इलेक्शन विषय को लेकर सांसद डा. भोला सिंह ने गोष्ठी की। गोष्ठी में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर क्षेत्र में विकास का काम कर रही है। वन नेशन वन इलेक्शन से न केवल देश का खर्चा कम होगा बल्कि लोगों को सुविधा होगी। एक ही समय में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हो जाएंगे तो आसानी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में सड़कों का शानदार जाल बिछाया है, जिससे कि लोगों को आने जाने में सुविधा हो रही है और समय कम लग रहा है। नरौरा परमाणु बिजलीघर की दोनों नई यूनिट के लिए भी प्रयास किए गए। सरकार में हॉस्पिटल, एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसी शिक्षा संस्थानों को स्थापित किया है जिससे लोगों को उच्च शिक्षा मिल सके। जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं, जिससे कि सस्ती और किफायती मेडिसिन मिल रही हैं। उन्होंने सरकार की विकास की योजनाओं को बताया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष विवेक वशिष्ठ, नेत्रपाल सिंह, बीबी सिंह, नवनीत शर्मा, योगेश उर्फ योगीराज, परमानंद निषाद, कप्तान सूर्यवंशी, हरदयाल सिंह बघेल और अनिल वार्ष्णेय आदि ने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।