देवबंद-रुड़की ट्रैक पर हरी झंडी के बाद भी नहीं चली ट्रेनें
Saharanpur News - देवबंद से बंहेड़ा होते हुए झबरेड़ा और रुड़की जाने वाली नई रेलवे लाइन का सीआरएस परीक्षण सफल रहा। अधिकारियों ने ट्रैक की सुरक्षा मानकों की जांच की, लेकिन अब क्षेत्र के लोग रेल मंत्रालय से ट्रेनों के संचालन...

देवबंद देवबंद से बंहेड़ा होकर उत्तराखंड के झबरेड़ा और रुड़की जाने वाली नवनिर्मित रेलवे लाईन को सीआरएस के ट्रायल के बाद अब क्षेत्र के लोगों को ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन होने का इंतजार है। अधिकारियों के निरीक्षण में ट्रैक पर कौन-कौन सी गाड़ियां दौड़ेंगी एक पखवाड़े बाद भी रेल मंत्रालय से हरी झंडी का इंतजार है। हालांकि देवबंद स्टेशन पर छह माह पूर्व ही देवबंद जक्शन का बोर्ड लगा दिया गया था।
सहारनपुर एयरपोर्ट के उद्वाटन की तरह ही देवबंद-रुड़की रेलवे ट्रैक के संचालन पर लोगों की नजर लगी हैं। एक हजार करोड़ रुपये की लागत से देवबंद से बंहेडा के रास्ते झबरेड़ा होते हुए रुड़की को जाने वाली नवनिर्मित रेलवे लाइन के बंहेडा और झबरेड़ा में स्टेशन बनकर तैयार हैं। बीती 30 मार्च को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) नार्दन रेलवे दिनेश चंद देशवाल ने देवबंद-रुड़की रेलमार्ग का देवबंद से बंहेडा होते हुए झबरेड़ा स्टेशन तक मोटरट्राली से और उसके बाद रुड़की और देवबंद के बीच 29.50 किमी तक 110 एवं 130 किमी की गति से निरीक्षण कर स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर ट्रैक को हरी झंडी दी थी,लेकिन पिछले एक पखवाड़े से अब तक रेल मंत्रालय से ट्रेनों के संचालन को क्षेत्र के लोगों को हरी झंडी का इंतजार है।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर रविंद्र कुमार ने बताया कि देवबंद-रुडक़ी रेलमार्ग का ट्रायल सफल रहा था। इस दौरान सुरक्षा से जुड़े सभी मानक सही पाए जाने पर सीआरएस सहित उच्चाधिकारियों ने ने संतुष्टि जताई है। उन्होंने बताया कि टै्रक पर ट्रेनों के संचालन का कार्यक्रम रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया जाएगा। बताया कि रेल मंत्रालय ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिलते ही यात्री रेले का संचालन प्रारंभ करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।