Shooting Incident at Kirana Store in Kumheira Merchant Injured by Gunman दुकानदार पर फायर झोंके, बट मारकर किया घायल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsShooting Incident at Kirana Store in Kumheira Merchant Injured by Gunman

दुकानदार पर फायर झोंके, बट मारकर किया घायल

Bijnor News - गांव कुम्हैड़ा में परचून की दुकान पर सामान लेने आए दो युवकों ने दुकानदार से कहासुनी के बाद उसे तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की। घायल दुकानदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदार पर फायर झोंके, बट मारकर किया घायल

गांव कुम्हैड़ा में बुधवार दोपहर परचून की दुकान पर सामान लेने आए दो बाइक सवार युवकों की पैसे लेने देने पर व्यापारी से कहासुनी हो गई। आरोप है कि गुस्साए युवकों ने तमंचे की बट मारकर व्यापारी को घायल कर दिया और जान से मारने की नियत से उस पर चार पांच फायर भी झोंके। लोगों को आता देख आरोपी युवक भाग गए। घायल व्यापारी ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव गनौरा निवासी दोनों सगे भाई अरविंद और कपिल ने गांव कुम्हैड़ा अड्डे पर परचून की दुकान कर रखी है। दुकानदार कपिल कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार बुधवार दोपहर के समय उनकी दुकान पर गांव शादीपुर जौना निवासी राजन और उसका साथी पहुंचे। कुछ सामान मांगने लगे। इस बीच आरोपी राजन और उसका साथी उसके और भाई अरिवंद के साथ अभद्रता करने लगे।

विरोध करने पर वे दोनों गाली गलौज पर उतर आए। बताया कि अचानक राजन, उसके साथी ने तमंचा निकाला और फायर झोंक दिया, जिसमें वह और उसका भाई अरविंद बाल बाल बचे। आरोप है कि राजन ने दुकानदार कपिल के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।

एक आरोपी का गिरा मोबाइल, खाली खोखा बरामद

फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में अफरातफरी का मौहाल पैदा हो गया और लोग उनकी दुकान की ओर दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मौके से कारतूस के खाली खोखे बरामद हुए। मौके पर पहुंची एसओजी भी पहुंची और बारीकी से जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को एक मोबाइल भी पड़ा मिला। बताया जाता है कि भागने के प्रयास में आरोपी युवक का मोबाइल गिरा होगा। पुलिस मोबाइल को अपने साथ जांच के लिए ले गई। कपिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने राजन निवासी गांव शादीपुर जौना और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोट...

किराना की दुकान पर दो युवकों की दुकानदार के साथ कहासुनी हुई थी, उन्होंने दुकानदार को तमंचे की बट मारकर चोटिल भी किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - नितेश प्रताप सिंह, सीओ नजीबाबाद

राजन डिग्री कालेज के गार्ड पर गोली चलाने के मामले में जेल जा चुका है

किरतपुर के ग्राम कुम्हेडा में दुकानदार पर फायरिंग कर आतंक फैलाने का आरोपी राजन डिग्री कालेज के गार्ड पर गोली चलाने के मामले में जेल जा चुका है। राजन पर किरतपुर थाने में हत्या का प्रयास, एससीएसटी एक्ट के मुकदमे सहित दस मुकदमें दर्ज है।

गांव कुम्हैड़ा में परचून के दुकानदार पर तमंचे से फायरिंग करने का आरोपी राजन निवासी गांव शादीपुर जौना शातिर अपराधी है। राजन पर किरतपुर थाने में दस मुकदमें दर्ज है। जिसमें हत्या का प्रयास, एससीएसटी एक्ट, अवैध असलहा व लूट शामिल है। राजन किरतपुर के एक डिग्री कालेज के गार्ड पर गोली चलाने के मामले में जेल गया था।

जेल से रिहाई के दौरान राजन पर हुई थी फायरिंग

29 जून को जेल से रिहाई होने पर राजन पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे मारने का प्रयास किया था। हमलावरों को पहचानकर राजन के शोर मचाने पर तैनात दरोगा रंजीत ने मुकाबला किया था। फायरिंग के बीच हमलावर विशाल की गोली लगने से मौत हो गई। दूसरे हमलावर रंजीत को पकड़ लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।