Successful Surgery of 5kg Ovarian Tumor at District Women s Hospital in Ghazipur ऑपरेशन कर निकाला पांच किलो का ट्यूमर, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSuccessful Surgery of 5kg Ovarian Tumor at District Women s Hospital in Ghazipur

ऑपरेशन कर निकाला पांच किलो का ट्यूमर

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला महिला अस्पताल

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 17 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन कर निकाला पांच किलो का ट्यूमर

गाजीपुर, संवाददाता। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला महिला अस्पताल में चिकित्सकों ने पांच किलो की अंडाशय की गांठ (ट्यूमर)को बुधवार को सकुशल ऑपरेशन कर निकाला। मरीज अफसाना बेगम पत्नी शाहिद खान निवासी फत्तेपुर अटवा ने बताया कि इसका ऑपरेशन कराने के लिए कई निजी अस्पतालों में गयी, लेकिन महंगा खर्च होने के कारण नहीं करा पायी।

अब जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बढ़ रही है। जिससे गाजीपुरवासियों सहित आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है। स्त्री एवं प्रसूति विभाग के यूनिट एक के सर्जन डा. एसके सिंह, डा. ब्यूटी गुप्ता, निश्चेतना विभाग से डा. केएन चौधरी, डा. विवेक रंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी। पांच किलो का ट्यूमर होने के कारण थोड़ी ऑपरेशन करने में परेशानी हुई। लेकिन अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है। जटिल ऑपरेशन में ऑन कॉल पर सर्जन डा. सुधीर यादव भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।