Farmers Protest Against Land Acquisition in Bijnor Village for Economic Corridor भूमि अधिग्रहण: एडीएम ने आपत्ति की सुनवाई कर दिया दो दिन का समय, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmers Protest Against Land Acquisition in Bijnor Village for Economic Corridor

भूमि अधिग्रहण: एडीएम ने आपत्ति की सुनवाई कर दिया दो दिन का समय

Bagpat News - बिजरौल गांव के किसान बलवान सिंह की भूमि अधिग्रहण के मामले में एडीएम बागपत ने सुनवाई की। किसान की 5 एकड़ भूमि पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है, और अब एक बीघा और भूमि अधिग्रहण की कोशिश की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 17 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
भूमि अधिग्रहण: एडीएम ने आपत्ति की सुनवाई कर दिया दो दिन का समय

बिजरौल गांव के किसान की भूमि अधिग्रहण किए जाने के मामले में बुधवार को एडीएम बागपत के यहां आपत्ति की सुनवाई हुई। सभी तथ्यों को सुनने के बाद एडीएम ने अंतिम फैसले के लिए किसान को दो दिन का समय दिया है। दरअसल, बिजरौल गांव और जलालपुर गांव से गुजर रहे दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण में बिजरौल गांव के बलवान सिंह व परिवार की जमीन अधिग्रहण करने का प्रयास प्रशासन कर रहा है। यहां पर 3 साल पहले बिजरौल गांव के बलवान सिंह निवासी बिजरौल की करीब 5 एकड़ भूमि को कॉरिडोर निर्माण के चलते अधिग्रहण किया गया था। कॉरिडोर निर्माण के बीच अब फिर से किसान की करीब एक बीघा जमीन और अधिग्रहण की जानी है। प्रशासन और पुलिस द्वारा जमीन को कब्जा करने की कोशिश के पता चलने पर 13 अप्रैल को बेटी वंशिका ने अपनी शादी से पहले मेहंदी लगे हाथों के साथ परिजनों संग धरना दिया था। विरोध के चलते टीम तो बिना कब्जा लिए वापस लौट गई थी। रात्रि में वह तो फेरे लेकर अपने पति संग मुजफ्फरनगर चली गई, लेकिन किसान परिजनों के साथ जमीन पर 4 दिनों से धरना जारी रखे हुए है। वहीं बुधवार को इस मामले में एडीएम बागपत के यहां आपत्ति की सुनवाई हुई। दोपहर के समय हुई सुनवाई तथा पीड़ी बागपत व किसान पक्ष को सुनने के बाद किसान को दो दिन का समय दिया गया हैं।

एडीएम पंकज वर्मा का कहना है कि किसान सम्बंधित जमीन के दिए जा रहे मुआवजे से संतुष्ट नहीं है। पीड़ी बागपत व किसान की दलीलों को सुनने के बाद किसान को दो दिन का समय दिया गया है। दो दिन बाद अंतिम निर्णय सुनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।