Investigation Launched into Illegal Fund Collection in National Family Benefit Scheme अवैध वसूली की शिकायत सीडीओ ने गठित की जांच समिति, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsInvestigation Launched into Illegal Fund Collection in National Family Benefit Scheme

अवैध वसूली की शिकायत सीडीओ ने गठित की जांच समिति

Bagpat News - राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में अवैध धनराशि वसूली की शिकायत के आधार पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जांच समिति का गठन किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों ने सहायता राशि में अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 17 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
अवैध वसूली की शिकायत सीडीओ ने गठित की जांच समिति

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में अवैध धनराशि वसूली की शिकायत के मामले को लेकर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने गंभीर रुख अपनाते हुए जांच समिति का गठन किया है। यह कार्यवाही ग्राम राजपुर खामपुर निवासी श्रीमती शिमला पत्नी स्वर्गीय ओमबीर सिंह की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से धनराशि की मांग की गई है, जिसका फोटो साक्ष्य भी शिकायत के साथ संलग्न किया गया है। इस मामले में सीडीओ ने निर्देश दिए हैं कि शिकायत के तथ्यों की गहराई से जांच कर तीन दिन के भीतर स्पष्ट एवं तथ्यपरक संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसमें जिला विकास अधिकारी अखिलेश चौबे और लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा आशीष को नामित किया गया है। समिति को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जांच के दौरान शिकायतकर्ता सहित सभी संबंधित पक्षों की बात सुनी जाए और निष्पक्षता से आख्या तैयार की जाए।

-----------

कोट -

पारिवारिक लाभ योजना में जिले की रैंकिंग भी खराब हुई थी। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की रैंकिंग लगातार खराब हो रही है। मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई है। दोषी पाए जाने वाले अधिकारी या कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

नीरज श्रीवास्तव सीडीओ बागपत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।