पीएमके संभावित सभास्थल के समीप बनेगा कंट्रोल रूम
मधुबनी के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, पार्किंग और ट्रैफिक प्लान पर अधिकारियों के साथ...

मधुबनी,नगर संवाददाता। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री की संभावित मधुबनी यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। समाहरणालय सभा कक्ष में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अभी तक की सभी तैयारियों का समीक्षा किया। उन्होंने सभी कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों को बारी-बारी से विस्तृत समीक्षा किया। डीएम ने संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति को लेकर उपस्थित अपर समाहर्ता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के पास कंट्रोल रूम की स्थापना को लेकर भी कई निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सकीय व्यवस्था को लेकर भी उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए। मंच एवं हैंगर का निर्माण कार्य, हैली पैड निर्माण कार्य, बैरिकेटिंग निर्माण कार्य आदि की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाते हुए समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त डीएम द्वारा पेयजल, शौचालय की व्यवस्था,पार्किंग स्थल का निर्माण, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ड्रॉप गेट का निर्माण आदि तैयारियों का विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
सुरक्षा से संबंधित तैयारियों पर विचार-विमर्श: डीएम ने बैठक में उपस्थित एसपी योगेन्द्र कुमार सहित वरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया एवं कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ट्रैफिक प्लान को लेकर भी अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार,डीडीसी दीपेश कुमार,अपर समाहर्ता राजेश कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।