देशी शराब समेत दो गिरफ्तार
Agra News - गंजडुंडवारा और सिढ़पुरा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को 37 पौआ देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार और थाना...

गंजडुंडवारा एवं सिढ़पुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र से दो आरोपियों को 37 पौआ देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा विनोद कुमार ने बताया कि कोतवाली में तैनात एसआई अरविंद कुमार ने सटीक जानकारी पर अल्लैहपुर नहर के पुल के पास से संजीव पुत्र किताब सिंह निवासी पदारथपुर को 20 पौआ देशी शराब समेत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है। सिढ़पुरा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र से हरीशचंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी दामरी सिढ़पुरा को 17 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।