नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
कोलेबिरा थाना की पुलिस ने अपहरण के आरोपी सुरेश तिर्की को कर्नाटक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। इस मामले में कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 09/23 के...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 17 April 2025 12:26 AM

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा थाना की पुलिस ने अपहरण के एक आरोपी सुरेश तिर्की को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। इस मामले में कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 09/23 के तहत मामला दर्ज था। बताया गया कि पुलिस ने आरोपी युवक को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि सुरेश तिर्की पर एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा लिए जाने का आरोप लगा था। घटना के बाद नाबालिग के पिता ने थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में अनुसंधानरत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।