हॉस्टल में सूटकेस में जिंदा लड़की, 6 छात्राएं हुईं सस्पेंड; प्रैंक वाले वायरल वीडियो पर ऐक्शन
सोनीपत में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंदर सूटकेस से जिंदा लड़की के निकलने का वीडियो वायरल होने के मामले में 6 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हुआ था।

हरियाणा के सोनीपत में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंदर सूटकेस से जिंदा लड़की के निकलने का वीडियो वायरल होने के मामले में 6 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हुआ था। सस्पेंड की गई लड़कियों ने इसे प्रैंक बताया था। हालांकि, पहले यह वायरल वीडियो बॉयज हॉस्टल का बताया गया था।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंदर सूटकेस से युवती के निकलने का वीडियो वायरल होने के मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सूटकेस में निकली छात्रा समेत सभी 6 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है।
वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने इसे गर्ल्स हॉस्टल के अंदर कुछ लड़कियों की शरारत बताया था। वीडियो में एक जिंदा लड़की हॉस्टल कैंपस में ले जाए जा रहे सूटकेस से बाहर निकलती हुई दिखी थी।
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले में शामिल लड़कियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, तथा डिसिप्लिनरी कमेटी के सामने पेश होने को कहा था। यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता ने रविवार को कहा था कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “हमने इस मामले में प्रभावी और तत्काल कार्रवाई की है।”
शुक्रवार को ‘ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी’ के हॉस्टल के एक वीडियो क्लिप में दो महिला सुरक्षाकर्मी सूटकेस खोलती हुई दिखाई दे रही हैं और लड़की उसमें से बाहर निकलती नजर आ रही है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा और अटकलें लगने के बाद, यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर अंजू मोहन ने रविवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वीडियों में कुछ लड़कियां हॉस्टल के अंदर अपनी दोस्त के साथ शरारत करती हुई दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं उसे एक सूटकेस में बंदकर इधर-उधर घुमा रही थीं। इस दौरान वे गर्ल्स हॉस्टल के अंदर एक सार्वजनिक क्षेत्र में चली गईं, जहां सीसीटीवी कैमरा लगा है, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सूटकेस के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने इस घटना में प्रभावी और तत्काल कार्रवाई की है।